RCB vs KXIP: KL Rahul wants Virat Kohli, AB de Villiers to be banned from IPL | Oneindia Sports

2020-10-15 45



Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli and middle-order batsman AB de Villiers are two of the most prolific run-scorers in the history of Indian Premier League. A nightmare for bowlers, the two have scored a heap of runs in all editions of the tournament. RCB, who have impressed everybody with their performance in IPL 2020, will next take on Kings XI Punjab who are languishing at the bottom of the points table.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और मध्यक्रम के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आइपीएल में रन बनाने के मामले में बेजोड़ हैं साथ ही ये दोनों विरोधी टीम के गेंदबाजों के लिए एक बुरे सपने की तरह हैं। दोनों फॉर्म में हैं इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आरसीबी का अगला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होगा जो इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों के बीच सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प बातें हुई। इस दौरान विराट ने राहुल से पूछा कि आप टी20 क्रिेकेट में कोई एक बदलाव कौन सा चाहेंगे तो इसके जबाव में केएल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों को आइपीएल से बैन कर दिया जाए। इन दोनों को अगले सीजन और उसके बाद सभी सत्र के लिए बैन कर दिया जाए।
#RCBvsKXIP #ViratKohli #KLRahul